Fri. Nov 8th, 2024

दौरा:सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार को बिजली-पानी, खराब हैंडपंपोें की समस्याएं बताईं

सवाई माधोपुर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ जनता के बीच पहुंचे। विधायक ने पहले दिन तीन वार्डो व 5 गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बिजली, पानी व रसद से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, साथ ही वार्ड 60 व 35 में हैंडपंप व बोरिंग के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की।

सबसे पहले विधायक अबरार सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 1 में सीमेंट फैक्ट्री कॉलोनी पहुंचे। लोगों की पेयजल, सफाई, नाली निर्माण व राशन वितरण से संबंधित समस्याओं के निस्तारण को लेकर विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके बाद साढे़ 7 बजे वार्ड नंबर 60 वेयर हाउस कॉलोनी में, 8 बजे वार्ड 36 के जुलाहा मोहल्ला एवं हनुमान डूंगरी, दोपहर 12 बजे ग्राम सांकडा में, एक बजे हरिरामपुरा, 2 बजे श्यामोली में, 3 बजे रघुवंटी में, 4 बजे कोथाली में व शाम 5 बजे ग्राम गोखरू पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी।

जनसुनवाई के दौरान शहरी क्षेत्र में जिला रसद अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, सीएमएचओ, रुडिप के अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व बिजली निगम के सहायक अभियंता सहित थाना क्षेत्र के प्रभारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, बिजली निगम के अभियंता मौजूद रहे। 5 अप्रैल को विधायक दानिश अबरार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 खेरदा, आलनपुर वार्ड नंबर 46, ग्राम जटवाडा कला, ग्राम सुरंग, ढूंडा, दोबडा खुर्द, लोरवाडा व शाम खेडली खालसा में जनसुनवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *