आठ छात्रों के चयन का दावा
बीआरडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बीएससी और बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव हुई। नोएडा की एक्सेल सॉफ्ट कंपनी ने 30 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया। इनमें से आठ को चयनित किया गया। प्रबंध निदेशक जलज गौड़ और प्राचार्य डॉ. एनके शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साक्षात्कार हेमन्त सिंह नेगी, नूरीन रिजा और प्रकाश भटनागर की निगरानी में हुआ। स्वाति, विधि और अदीबा अंसारी साक्षात्कार में उपस्थित थे।