कलियर बोर्ड बैठक में 19 करोड़ का प्रस्ताव पारित
पिरान कलियर नगर पंचायत की बैठक में नगर के विकास के लिए करीब 19 करोड़ का बजट पारित किया गया।
नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष सखावत अली ने की। बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद और सभासदों ने भाग लिया। बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर अहम मुद्दा रहा। बैठक में अध्यक्ष सखावत अली ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सभासदों ने अपने क्षेत्र में जल निकासी, सफाई व्यवस्था, पानी, सड़क, अतिक्रमण की समस्याएं उठाई।साथ ही उनके समाधान की मांग की। वार्ड चार की सभासद आसमा परवीन ने बोर्ड बैठक में पत्र देकर कहा कि उनके वार्ड में अवैध रूप से होर्डिंग लगाए गए हैं। वार्ड 9 की सभासद हसरती ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव दिया कि पिरान कलियर क्षेत्र में जितने भी किसान हैं उन्हें खाद और खेतों का सामान लेने के लिए अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता है