Fri. May 23rd, 2025

कलियर बोर्ड बैठक में 19 करोड़ का प्रस्ताव पारित

पिरान कलियर नगर पंचायत की बैठक में नगर के विकास के लिए करीब 19 करोड़ का बजट पारित किया गया।

नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष सखावत अली ने की। बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद और सभासदों ने भाग लिया। बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर अहम मुद्दा रहा। बैठक में अध्यक्ष सखावत अली ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

सभासदों ने अपने क्षेत्र में जल निकासी, सफाई व्यवस्था, पानी, सड़क, अतिक्रमण की समस्याएं उठाई।साथ ही उनके समाधान की मांग की। वार्ड चार की सभासद आसमा परवीन ने बोर्ड बैठक में पत्र देकर कहा कि उनके वार्ड में अवैध रूप से होर्डिंग लगाए गए हैं। वार्ड 9 की सभासद हसरती ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव दिया कि पिरान कलियर क्षेत्र में जितने भी किसान हैं उन्हें खाद और खेतों का सामान लेने के लिए अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *