टनकपुर में नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ
टनकपुर। ऑल इंडिया रूरल डांस चैंपियनशिप के ऑडिशन का शुभारंभ किया गया। ऑडिशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सोमवार को राजश्री हॉल में विधायक कैलाश गहतोड़ी और पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने डांस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। ऑडिशन में टनकपुर, बनबसा, चम्पावत, खटीमा, अल्मोड़ा और हल्द्वानी के 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। ऑडिशन के जज इंडियाज बेस्ट डांसर के टॉप कंटेस्टेंट पॉप इन फ्लेक्स शिवा दास रहे। कार्यक्रम का आयोजन सोल आर्ट डांस एंड गिटार इंस्टीट्यूट के सुनील कुमार और अनुज कुमार ने किया।