बार्टी के संन्यास लेने पर भावुक हुई थीं स्वियातेक
महिलाओं में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने कहा कि जब उन्होंने आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के इस खेल से संन्यास की खबर सुनी तो वह बेहद भावुक हो गईं और 40 मिनट तक रोने लगीं।
स्वियातेक बार्टी की जगह सोमवार को जारी हुई रैकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची हैं। बार्टी ने पिछले महीने महज 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया था। स्वियातेक ने कहा, मैं 40 मिनट तक रोने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बार्टी ने अचानक से संन्यास ले लिया। मुझे नहीं पता था ऐसा हो जाएगा और मैं इससे चकित हो गई। मेरा मानना रहा है कि हम सभी लोग 35 वर्ष या जब तक हमारा शरीर ना थक जाए तब तक खेल सकते हैं
डेविस कप मुकाबले पहले कराएगा आइटीएफ
नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आइटीएफ) ने चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तिथियों के टकराव से बचने के लिए डेविस कप के मुकाबले पहले आयोजित करने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय डेविस कप टीम को 16-17 या 17-18 सितंबर को नार्वे के खिलाफ उसके देश में मैच खेलने थे, जबकि एशियाई खेलों में टेनिस प्रतियोगिताएं 10 से 14 सितंबर के बीच होनी थी। इसका मतलब था कि भारत अपनी शीर्ष टीम को केवल एक प्रतियोगिता में ही उतार सकता था। एआइटीए और एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए आइटीएफ को मनाने में सफल रहा। अब भारत और नार्वे के अलावा नौ अन्य एशियाई देशों के डेविस कप मुकाबले 14 और 15 सितंबर को होंगे, जबकि एटीएफ ने एशियाई खेलों में टेनिस स्पर्धा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। इसे अब 18-24 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।