Fri. May 23rd, 2025

विज्ञानी सोच को भी बढ़ावा दिया जाना जरूरी

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के साइंस क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेला बिड़ला परिसर के सीनेट हाल में सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्री राउंड के साथ ही पोस्टर, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले के आयोजक अंकित उछोली ने कहा कि प्रतियोगिताओं के परिणाम मेले के अंतिम दिन घोषित किए जाएंगे। इस अवसर पर छात्र हरेंद्र कुमार और अंकित कोहली की ओर से विज्ञान विषय पर बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

विज्ञान मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. भानु प्रसाद नैथानी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से की।

इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने कहा कि विज्ञान की शिक्षा के साथ ही छात्रों में विज्ञानी सोच और रुझान को भी बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। विज्ञान जीवन की सच्चाई भी है। उन्होंने कहा कि विज्ञान को लेकर ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए। साइंस क्लब और टीम ग्राहम की ओर से आयोजित इस विज्ञान मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी हमारे जीवन में विज्ञान के महत्व को दिखा दिया। विज्ञान के सहारे ही समाज आगे बढ़ सकता है। प्रो. नेगी ने कहा कि केवल विज्ञान पढ़ने से ही नहीं वरन विज्ञानी सोच के साथ कार्य करने से समाज और बेहतर बन सकता है। गढ़वाल केंद्रीय विवि के भौतिकी विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डा. आलोक सागर गौतम ने ग्लोबल वार्मिंग विषय पर व्याख्यान दिया। एनआइटी उत्तराखंड श्रीनगर की फैकल्टी और आमंत्रित वक्ता डा. विकास कुकशाल ने विज्ञानी चेतना पर व्याख्यान दिया। उन्होंने वर्तमान समय में विज्ञानी चेतना की जरूरत और उससे होने वाले लाभों के बारे में भी विस्तार से बताया। साइंस क्लब के सचिव राबिन असवाल ने कहा कि मंगलवार को सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता के साथ ही मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी। समर वीर रावत, तुषार नेगी, वीरेंद्र वर्मा, गिरीश रावत, दीपिका दुमागा, गुंजन, रविशा पंवार आदि आयोजन के विशेष सहयोगी रहे। कार्यक्रम में आर्यन, जय हो, विद्यार्थी परिषद, आइसा और डीएसओ छात्र संगठन से जुड़े छात्र नेता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *