10 दिनों तक बंद रहा औली रोपवे का संचालन
जोशीमठ-औली रोपवे से दस दिन तक पर्यटक औली का दीदार नहीं कर पाएंगे। सोमवार से रोपवे के मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है। यह कार्य 14 अप्रैल तक चलेगा, जिसके चलते इन दस दिनों तक रोपवे का संचालन बंद रहेगा।
औली रोपवे का हर वर्ष दो बार मेंटिनेंस का कार्य किया जाता है, जिसमें यात्राकाल से पहले व औली में विंटर में गेम्स आयोजन से पूर्व रोपवे की मेंटिनेंस की जाती है। इस दौरान औली आने वाले पर्यटक रोपवे का दीदार नहीं कर सकते हैं। इस बीच औली घूमने के लिए आने वाले पर्यटक जोशीमठ-औली मोटर मार्ग से ही औली तक पहुंच सकते हैं।
रोपवे प्रबंधक दिनेश भट्ट ने बताया कि सालभर में दो बार रोपवे के मेंटिनेंस का कार्य होता है। चार से 14 अप्रैल तक रोपवे का संचालन बंद रहेगा