Mon. Apr 28th, 2025

अजमेर डिस्कॉम ने वसूले 12 करोड़ से त्यादा:पोल्स केबल का था बकाया; सबसे ज्यादा अजमेर से साढे़ पांच व उदयपुर से सवा पांच करोड़ रुपए वसूले

अजमेर डिस्कॉम ने 18670 पोल्स पर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल, कोएक्सियल टीवी केबल एवं कम्युनिकेशन केबल से महज 5 दिन में 12.07 करोड़ रुपए किराया की वसूली की है।

प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश पर अजमेर डिस्कॉम के बिजली के खंभों पर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल, कोएक्सियल टीवी केबल एवं कम्युनिकेशन केबल के लिए संबंधित कंपनी से डिस्कॉम द्वारा बकाया चल रहे किराया व सिक्योरिटी की राशि की वसूली की जा रही है । अजमेर डिस्कॉम की टीम ने महज 5 दिन में 18670 पोल्स पर बिछी केबल पर बकाया चल रहे 12.07 करोड़ रुपए किराए की वसूली की है।

निर्वाण ने बताया कि अजमेर सिटी सर्किल में 9190 पोल्स का 5.65 करोड़, नागौर सर्किल में 80 पोल्स का 40 हजार, उदयपुर सर्किल में 6549 पोल्स का 5.24 करोड़ , बांसवाड़ा सर्किल में 2186 पोल्स का 36.91 लाख, डूंगरपुर सर्किल में 645 पोल्स का 79.68 लाख तथा चित्तौड़गढ़ सर्किल में 20 पोल्स का 70 हजार 860 रुपए सहित कुल 12.07 करोड़ रुपए का किराया अजमेर डिस्कॉम द्वारा वसूला गया है। निर्वाण ने बताया कि फोर-जी कनेक्टिविटी के लिए डिस्कॉम के पोल्स पर ऑप्टिकल फाइबर आधारित दूरसंचार नेटवर्क केबलों को रखने की अनुमति दी गई थी। निर्वाण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर किसी उपखंड में ओएफसी केबल, कोएक्सियल केबल, टीवी केबल या कम्युनिकेशन केबल का किराया एवं सिक्योरिटी की राशि नहीं ली जा रही है तो संबंधित कंपनी से संपर्क कर किराया तथा सिक्योरिटी राशि की तुरंत वसूली करें। किराया नहीं वसूलने से डिस्कॉम को वित्तीय नुकसान हो रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे किराए के आधार पर ऐसे खंभो का उपयोग सुनिश्चित करें एवं इसकी पाक्षिक स्थिति मोनिटरिंग सेल को भेजना भी सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *