Fri. May 23rd, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का होगा निदान

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की ज्वलंत समस्याओं का निदान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समस्याओं को चिह्नित भी किया जा रहा है।

मंगलवार को क्षेत्र में ग्रामीणों की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। मारखम ग्रांट बुल्लावाला में पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि विधानसभा की जनता ने प्रचंड मतों से जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह खरा उतरेंगे। मनोज कंबोज ने बुल्लावाला सतीवाला सुसवा नदी पर पुल निर्माण की मांग की। इसके अलावा जंगली जानवरों की रोकथाम, ऊर्जा बाड़ मरम्मत की मांग उठाई गई। विधायक ने बुल्लावाला सरकारी विद्यालय का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम में वन पंचायत सलाहकार परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष करन बोरा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाउ, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, जिला मंत्री मनीष नैथानी, नगीना रानी, कुसुम शर्मा, किशन नेगी, संजीव लोधी, सर्वेश चौधरी, जसविंदर सिंह डाली, प्रताप सिंह, अनिल कुमार, उत्तम रौथाण, हरिकिशोर, दीपक रावत और विनोद रौथाण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *