Sat. Nov 23rd, 2024

अदाणी द्वरा निर्मार्णित मुक्तिधाम का किया अवलोकन

कवाई, ग्राम पंचायत कवाई के सालपुरा गांव की बस्ती के लिए ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से मुक्तिधाम निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी, पूर्व में सालपुरा बस्ती में कोई मुक्तिधाम नही था, सालपुरा निवासियों को 2 किलोमीटर दूर कवाई-छीपाबड़ौद रोड पर स्थित मुक्तिधाम जाना पड़ता था जो सालपुरा निवासियों के लिए काफी दूर पड़ता था। अदाणी फाउंडेशन को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने के लिए निवेदन किया गया एवं अदाणी फाउंडेशन द्वारा इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या को तत्परता से लेते हुए इस समस्या का निवारण किया गया ओर एक सुविधाजनक मुक्तिधाम का निर्माण किया गया। इस मुक्तिधाम के चारों तरफ चारदीवारी की गई है, एक स्नानघाट बनाया गया है, सामग्री रखने के लिए एक भंडार कक्ष का निर्माण किया गया है, विश्राम करने का स्थान बनाया गया है, पानी की सुविधा करने के लिए एक बोरवेल करवाई गई है, टीनशेड युक्त मुक्तिधाम का निर्माण, मुक्तिधाम के चारो ओर सीसी रोड़ का निर्माण किया गया है, एवं साथ ही पौधे लगाने की सुविधा भी की गई है।
कल माननीया जिला प्रमुख महोदया श्रीमती उर्मिला जैन भाया एवं विधायक महोदय (बारां-अटरू) श्री पाना चंद मेघवाल जी द्वारा मुक्तिधाम का अवलोकन किया गया एवं अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया, मुक्तिधाम निर्माण कार्य की सराहना करते हुए मुक्तिधाम में पौधरोपण किया गया साथ ही मुक्तिधाम को ग्रामपंचायत कवाई को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *