क्लीनिकल ट्रायल का योगदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को एम्स में कैंसर के उपचार एवं निदान में क्लीनिकल ट्रायल का योगदान विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एम्स ऋषिकेश के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित सहरावत ने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल द्वारा भारत सहित अन्य देशों में कैंसर के निदान और उपचार की लागत को कम करने में मदद कर सकता है। भविष्य में यह नेटवर्क स्थापित मानक के रूप में कार्य करेगा और इसी तरह के कार्य के लिए अन्य लोगों को पहल करने के लिए प्रेरित करेगा। चिकित्सा ऑन्कोलॉजी विभाग एम्स ऋषिकेश ने कैंसर, कैंसर देखभाल, क्लीनिकल ट्रायलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भविष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। बताया कि विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार कैंसर दुनियाभर में मौत का एक प्रमुख कारण है। मौत की एक महत्वपूर्ण वजह कारगर व सस्ते उपचार की कमी है।