मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने कीर्तिनगर रेंज के डांगचौरा में नव निर्मित मॉडल क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेंजों के वन अधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारियों को वनाग्नि की घटना व संवेदनशील क्षेत्रों को मानचित्र के माध्यम से दर्शाने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को विकास खंड कीर्तिनगर के डांगचौरा क्रू्र स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक ने रेंज परिसर में मुख्य द्वार व चहारदीवारी का निर्माण करवाने व संवेदनशील क्षेत्रों को मानचित्र के माध्यम से संकेत पट्ट पर प्रसारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक ने श्रीनगर-पौखाल मोटर मार्ग पर सफाई व कंट्रोल बर्निंग के कार्यों में लगे अनुभाग अधिकारी टकोली वन दारोगा सरोप सिंह नयाल से वनाग्नि सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारें में जानकारी ली। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट, नरेंद्र नगर वन प्रभाग व वन क्षेत्राधिकारी कीर्तिनगर बुद्धि प्रकाश, उप प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान आदि मौजूद थे।