मई में योजना का लाभ:अप्रैल-21 का रजिस्ट्रेशन है तो 850 रु. में रिन्यू कराएं पॉलिसी,
चूरू राज्य सरकार की ओर से पिछले वर्ष शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अप्रैल-2021 में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सामान्य परिवारों को 850 रुपए खर्च कर अब फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तभी उन्हें एक मई से योजना का लाभ मिलेगा।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिन परिवारों ने पिछले वर्ष अप्रैल में रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनकी बीमा पॉलिसी को अब एक वर्ष पूर्ण हो गया है। ऐसे में पॉलिसी खत्म होने वाली है। योजना का लाभ जारी रखने के लिए ई मित्र से पॉलिसी को रिन्यू करवाना होगा।
ऐसा नहीं करवाने पर एक मई से योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। योजना के तहत जिले में 19 सरकारी अस्पताल व 12 निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार की सुविधा है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि योजना में एनएफएस पात्र परिवार और एसईसीसी के तहत आने वाले परिवारों को दोबारा पॉलिसी को रिन्यू करवाने की जरूरत नहीं है। इसमें संविदाकर्मी, कोविड-19 से असहाय एवं निराश्रित परिवारों तथा लघु सीमान्त कृषक भी शामिल हैं। इनका इस वर्ष भी पूरा प्रीमियम राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी।