घातक हो सकती है सीएसके के लिए लगातार चौथी हार, हैदराबाद से आज मुकाबला
आइपीएल 2022 का 17वां लीग मैच मुबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच से पहले रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके ने लगातार तीन मैच हारे हैं और अगर इस टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार मिलती है तो ये चेन्नई के लिए घातक साबित हो सकता है। यानी इस सीजन में प्लेआफ में पहुंचने के लिए अपनी राह आसान करने के लिए सीएसके को ये मैच जीतना ही होगा। वहीं हैदराबाद की टीम ने भी अपने पहले दो मुकाबले गंवाए हैं और केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम भी जीत की राह तलाश रही है
सीएसके टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
राबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धौनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जार्डन, मुकेश चौधरी।
हैदराबाद टीम की संभाविक प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
इसमें कोई शक नहीं है कि सीएसके टीम की बल्लेबाजी में काफी बड़े नाम हैं, लेकिन अपने पिछले मैच में ये टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई थी। शिवम दूबे को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया था और टीम को हार मिली थी। सीएसके की बल्लेबाजी में गहराई है तो वहीं टीम की गेंदबाजी अब तक बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं रही है। धौनी अपने कप्तान जडेजा का पूरा साथ निभाते नजर आते हैं, लेकिन टीम को नतीजे नहीं मिल पा रहे हैं। यानी टीम को एक यूनिट के तौर पर पुराने अंदाज में नजर आने की जरूरत है।
हैदराबाद की बल्लेबाजी भी कमजोर नहीं है और टीम में सातवें नंबर तक बल्लेबाजी है। केन विलियमसन, निकोलस पूरन व वाशिंगटन सुंदर बेहरतीन बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं तो वहीं टीम की गेंदबाजी बेहतरीन दिख रही है। टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट गजब की है जिसकी अगुआई भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं और उमरान मलिक व टी नटराजन बखूबी उनका साथ निभा रहे हैं। उमरान मलिक अपने पेस से विरोधी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन रहे हैं। टीम में सुंदर और समद के रूप में दो बेहतरीन आलराउंडर है जिससे टीम में विकल्प की कोई कमी नहीं है।