Fri. Nov 15th, 2024

चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ बनाती हैं नर्स प्रैक्टिशनर

एम्स ऋषिकेश में स्कोप ऑफ एडवांस नर्स प्रैक्टिशनर विषय पर कार्यशाला हुई। वक्ताओं ने नर्स प्रैक्टिशनर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ बनाने की बात कही।

शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रिंसिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि नर्स प्रैक्टिशनर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने इसके महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर एनपीडीए अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा, मनीष शर्मा, महेश गजानंद देवास्थले, कीर्ति वर्मा, नवप्रीत खुराना, प्रियंका पटियाल, सुशीला, दानिश श्रीनाथ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *