Fri. Nov 15th, 2024

राज्य के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों का उद्योगों से होगा करार

राज्य के डिग्री कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में अब उद्योगों की मांग के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट के पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। जिसके लिए उद्योगों से करार किया जाएगा। कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में उद्योगों की मांग के मुताबिक पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा सीधे उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकें। स्थानीय उद्योगों के साथ ही दूसरे राज्यों के उद्योगों की मांग के मुताबिक पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। इस तरह के पाठ्यक्रम शुरू कराने के लिए कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को राज्य सरकार के साथ रूसा व केन्द्रीय योजनाओं से जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

दूसरे राज्यों की भाषाओं में भी तैयार होंगे पाठ्यक्रम

कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दूसरे राज्यों के उद्योगों में आवश्यकता के मुताबिक स्थानीय भाषाओं में भी पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। उदाहरण के लिए साउथ के उद्योगों को यदि स्थानीय भाषा जानने वाले स्किल्ड युवा चाहिए तो कॉलेजों में वहां की भाषा के मुताबिक ही पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। या फिर स्थानीय विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से करार कर उन्हें स्थानीय भाषा में शिक्षा दिलाई जाएगी।

राज्य के विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत स्किल डेवलपमेंट के पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में नए सत्र से इस तरह के पाठ्यक्रमों को शुरू कराया जाएगा। कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए यह पहल की जा रही है।
– डॉ. धन सिंह रावत, उच्चशिक्षा मंत्री उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *