सीकर नगर परिषद व 5 पालिका की 100 किमी सड़काें की होगी मरम्मत, 29.50 कराेड़ रु. मंजू
नगर परिषद सीकर और पांच नगरपालिका क्षेत्राें की टूटी सडकों की मरम्मत होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 29.50 कराेड़ रुपए मंजूर किए हैं। निकाय और पीडब्ल्यूडी अफसर टूटी सड़काें काे चिह्नित करेंगे। डिटेल रिपोर्ट 18 अप्रैल तक सरकार काे भिजवानी है। इसके बाद निकाय टेंडर जारी कर मई तक काम शुरू कराएंगे।
सीकर शहर की टूटी 25 किलाेमीटर लंबी मुख्य सड़कों काे इस स्कीम में शामिल किया जाएगा। इनमें नगर परिषद ने फतेहपुर राेड, सिल्वर-जुबली राेड, स्टेशन राेड, राणी सती, पिपराली, नवलगढ राेड और बजाज राेड को शामिल किए जाने की संभावना है। शहर की सड़काें की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने सात कराेड़ रुपए मंजूर किए हैं।
इसी तरह खंडेला, नीमकाथाना, रींगस, लाेसल और खाटूश्यामजी नगर परिषद क्षेत्राें में भी 15 किमी सड़काें की मरम्मत होगी। पांचाें नगर पालिका क्षेत्राें की 75 किमी सड़काें की रिपेयरिंग होगी। सरकार ने 75 किमी लंबी सडकाें की मरम्मत के लिए प्रत्येक नगर पालिका के लिए 4.50 कराेड़ की राशि तय की है
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन गाेपाल आर्य ने बताया कि सीकर शहर में 25 किमी और नगर पालिका क्षेत्राें में 15 किमी सड़काें की मरम्मत की तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि शहर की सड़काें की मरम्मत के लिए सरकार ने पहली बार पीडब्ल्यूडी काे जिम्मा साैंपा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने बजट में घाेषणा की थी। नगर परिषद और नगर पालिका में किस सड़क मरम्मत करानी है। पीडब्ल्यूडी अफसर यह स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर तय करेंगे।