हैदराबाद के खिलाफ कैसी होगी चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक पहली जीत का इंतजार है। तीन मैच खेलने के बाद लगातार हार झेलने वाली टीम का अगला मुकाबला हैदराबाद की टीम के साथ है। चौथे मैच मैच में उतरने वाली टीम के लिए राहत ही बात यह है कि सामने जो टीम होगी उसे भी पिछले दोनों मैच में हार मिली है। चेन्नई इस बात का फायदा उठाना चाहेगी और अपनी सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
ओपनिंग में कौन
पिछले दो सीजन में दमदार बल्लेबाजी करने वाले रितुराज गायकवाड़ पर निवेश करते हुए चेन्नई ने उनको मेगा आक्शन से पहले रिटेन किया था। इस सीजन उनके बल्ले से बड़ी पारी का इंतजार है। रोबिन उथप्पा ने अच्छी लय दिखाई है और टीम को उनसे इस मैच में काफी उम्मीद रहेगी।
मिडिल आर्डर में कौन
टीम के लिए तीसरे नंबर पर मोइन अली फिट नजर आते हैं। उनके पास तेज पारी खेलने का माद्दा है और वह विकेट गिरने के बाद भी रन गति बनाए रख सकते हैं। अंबाती रायुडू इसके बाद आकर पारी को संभाल सकते हैं। कप्तान रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी अब तक उस अंदाज में नजर नहीं आई है। टीम की जीत के लिए कप्तान का चलना जरूरी है।
फिनिशर कौन
आलराउंडर शिवम दुबे ने इस सीजन में चेन्नई के लिए काफी अच्छा खेल दिखाया है। मेगा आक्शन में जिस तरह से टीम ने उनपर निवेश किया वह इसको सही साबित कर रहे हैं। पर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बहुत ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
गेंदबाजी में कौन
टीम को अब अंडर 19 स्टार राजवर्धन हेंगरगेकर की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार करना चाहिए। दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में टीम को शुरुआती विकेट दिलाने वाले गेंदबाजी की कमी वह पूरा कर सकते हैं। मुकेश चौधरी की जगह उनको मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी में टीम के पास ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस जार्डन, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो तेज और मध्यम गति की गेंदबाजी कर सकते हैं। जडेजा और मोइन अली अनुभवी स्पिनर हैं।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रितुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जार्डन, ड्वेन प्रीटोरियस, राजवर्धन हेंगरगेकर