आवासीय विद्यालय में 21 छात्राओं का प्रवेश
प्रतापनगर के सूजड गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश पाने के लिये छात्राओं की खूब भीड़ उमड़ी। विद्यालय में कक्षा छह, सात और आठ में मात्र 21 सीटों पर ही प्रवेश होने के चलते कई अभिभावकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। विद्यालय की वार्डन अनीता शर्मा ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में 21 सीटें ही रिक्त थी। विद्यालय में प्रवेश के लिये छात्राओं की संख्या अधिक होने के चलते उनका टेस्ट लिया गया, जिन छात्राओं ने टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हीं का विद्यालय में प्रवेश दिया गया। पूर्व क्षेपंस धूम सिंह रागड़ ने बताया कि आवासीय विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होने के कारण लोग अपनी बेटियों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं।