एमबापे और नेमार की हैट्रिक से जीता पीएसजी, लीग-1 मुकाबले में क्लेरमोंट को 6-1 से हराया
पेरिस, काइलियन एमबापे और नेमार दोनों की हैट्रिक की बदौलत शीर्ष पर चल रही पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग-1 मैच में क्लेरमोंट को 6-1 से शिकस्त दी। इस जीत से पीएसजी 10वें फ्रेंच लीग खिताब के करीब पहुंच गया है। पीएसजी ने अपनी बढ़त 15 अंक की कर ली है जिसमें सात राउंड और बचे हैं।
इससे पहले, नेमार ने लियोन मेसी की मदद से छठे मिनट में पहला गोल दागा। अजर्ेंटीना स्टार ने फिर नेमार के क्रास पर एमबापे को पास दिया जिन्होंने गोलकीपर को छकाते हुए 19वें मिनट में टीम का दूसरा गोल कर दिया। क्लेरमोंट के लिए पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले ही 42वें मिनट में एकमात्र गोल जोडेल डोसोउ ने सैफ एडिन खाओई के क्रास पर किया
दूसरे हाफ में पीएसजी की ओर से नेमार ने 71वें मिनट में मिली पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। इसके तीन मिनट बाद नेमार ने एमबापे को गोल करने में मदद की, जिन्होंने 74वें मिनट में गोल किया। एमबापे ने फिर मेसी के पास पर 80वें मिनट में अपना हैट्रिक गोल किया। फ्रांस के इस स्ट्राइकर ने फिर नेमार को 83वें मिनट में हैट्रिक करने में मदद की।