तहसील प्रशासन ने लिया आंधी तूफान से हुए नुकसान का जायजा
तहसील के सीमांत क्षेत्र में आए आंधी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने रविवार को तहसील प्रशासन की टीम प्रभावित गांवों में पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खत शिलगांव कथियान क्षेत्र के डांगूठा, ऐठान, भुनाड़, पटियूड़, डांडी, नायली, केराड़, निमगा, शूनीर, बागी, निनूस, पुरटाड़, डिरनाड़, शठंगधार, हनोल चातरा आदि गांवों में शनिवार शाम आए आंधी तूफान ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। करीब दो दर्जन से अधिक आवासीय भवनों की छतें उखड़ गईं। ग्रामीणों की गौशालाओं को भी काफी नुकसान पहुंचा था। रविवार को सुबह नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी ली। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों से मिलकर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। इसके बाद ही प्रभावित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।