Wed. Nov 13th, 2024

बाड़मेर के दिलीपदास करेंगे कप्तानी:यूथ नेशनल वॉलीबाॅल टीम में जिले के दो खिलाड़ी चयनित

बाड़मेर राजस्थान यूथ नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष टीम में बाड़मेर जिले के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिला वॉलीबाॅल संघ बाड़मेर के सचिव हेमाराम चौधरी ने बताया कि 9 अप्रैल को राजस्थान वॉलीबाल संघ के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ के द्वारा घोषित यूथ नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजस्थान की पुरुष टीम में बाड़मेर जिले के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मूलाराम चौधरी ने बताया कि 11 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रूद्रपुर उतराखंड में होने वाली 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीपदास व राष्ट्रीय खिलाड़ी रविंद्र कुमार गौड़ राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मूलाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का पूर्व प्रशिक्षण 28 मार्च से 8 अप्रैल तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में कोच प्रवीण कुमार शर्मा, प्रभुलाल जाट व शैलेष कुमार के द्वारा दिया गया है।

ये दोनों जिले के उभरते हुए खिलाड़ी पिछले तीन वर्ष से लगातार अनुबंध पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। मूलाराम चौधरी ने बताया कि यह पहला अवसर है कि राजस्थान की यूथ नेशनल टीम की कप्तानी बाड़मेर जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीपदास करेंगे और टीम में बाड़मेर जिले के दो खिलाड़ी एक साथ राजस्थान टीम में भाग लेंगे।

इन दोनों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता से पूर्व कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के राजस्थान टीम में चयन होने पर जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष सोहन सिंह, सचिव हेमाराम चौधरी, ठाकराराम चौधरी, दिलीप कुमार सिंह, ललित कुमार, विकास पुनिया, अनिता छंगाणी,दीपाराम, मदन लाल, किशोर गोदारा, भीमाराम, कोशलाराम, सुखदेव, चमनलाल आदि ने खुशी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *