वेदर अपडेट:गर्मी और लू के तीखे तेवर, पारा 43.7 डिग्री पार, दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा
बाड़मेर थार में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से गर्मी के तेवर तीखे हो रहे है और दोपहर में तेज धूप व लू की लपटों के चलते लोग घरों से बाहर कम निकल रहे है। इस बार मई के शुरूआत की गर्मी एक माह पहले ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम ऐसा रहने की संभावना है।
रविवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री व न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अप्रैल माह की शुरूआत में ही इस बार बाड़मेर में गर्मी और लू के तीखे तवरों से आमजन परेशान है। पिछले एक सप्ताह से पारा 43 डिग्री के पार बना हुआ है। तेज गर्मी से आमजन का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है। साथ ही दोपहर बाद सड़कों पर भी सन्नाटा नजर आने लगा है।