13 अप्रैल को खानपुर में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
13 अप्रैल को प्रशासन द्वारा खानपुर में विकासखंड मुख्यालय पर बहुद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। शिविर में वृद्धावस्था, विधवा और किसान पेंशन के लिए पात्र लोगों के आवेदन लेकर मौके पर ही मंजूरी दी जाएगी। सरकारी सुविधाओं से वंचित दिव्यांगों की जांच कर उनके दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के साथ ही उनको मिलने वाली दूसरी सारी सुविधाएं भी शिविर में मंजूर की जाएगी। श्रमिक कार्ड के लिए भी शिविर में आवेदन किया जा सकेगा। लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नौजिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा क्षेत्र में शिविर लगाए जाने की मांग की गई थी। उनकी मांग पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को इसके आदेश दे दिए गए हैं।