Tue. Nov 26th, 2024

चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना:मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के लाभ बताए, ई संजीवनी ऐप चलाना भी बताया

सवाई माधोपुर जिले में नवनियुक्त सीएचओ को सोमवार को आयुष्मान भारत एचडब्ल्यूपी पोर्टल व एमओ पोर्टल, ई-संजीवनी एप, ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले व हैल्थ एंड वैलनेस-डे के संबंध में स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। सीएचओ को जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर अग्रवाल, एफसीएलओ प्राची जैन, सोन प्रकाश गौतम, रूद्रप्रताप राजावत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दो पारियों में आयोजित प्रशिक्षण में खंडार, बौंली, गंगापुरसिटी व बामनवास के सीएचओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. मीना ने सीएचओ को 18 अप्रैल से आयोजित होने वाले हैल्थ मेले के संबंध में दिशा निर्देश दिए। सभी को ईसंजीवनी एप का संचालन करने का तरीका समझाया गया।

निर्देश दिए गए कि सभी सीएचओ अपने ब्लॉक के हेल्थ मेलों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे, जहां अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेंसी का लाभ दिला कर उपचार दिलवाया जाए। आमजन के सीबीएसी फॉर्म भरे जाएं, डिजिटल हैल्थ आईडी बनाए जाएं तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मे जागरूक का योजना में उनके नाम जुडवाएं। योजना के लाभ बताने के लिए आमजन को भली प्रकार से समझाया जाए। जिन परिवारों के जन आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके जन आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जाए। सभी सीएचओ को प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि आयुष्मान भारत एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर मरीजों की प्रतिदिन की एंट्री, पूरे महीने में आए मरीजों की मासिक एंट्री, वैलनेस गतिविधियों की फोटोग्राफ, योग सैशन व विभाग द्वारा मनाए जाने वाले स्वास्थ्य संबंधी दिवसों की फोटोग्राफ अपलोड की जाती हैं। बताया गया कि किस प्रकार पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। सीबीएसी फॉर्म किस प्रकार भरे जाने है। इसे लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *