Tue. Nov 26th, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2022: सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया मैच में कहां हुई चूक

इंडियन प्रीमियर लीग  में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद  और गुजरात टाइटंस  आमने-सामने थी. इस मुकाबले में SRH ने GT को 8 विकेट से बेहद आसान मात दी. SRH की टीम मैच में पूरे वक्त हावी रही. इस टीम ने पहले गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया और बाद में व्यवस्थित बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. सनराइजर्स की यह इस सीजन की दूसरी जीत रही. वहीं, गुजरात के लिए यह IPL की पहली हार रही. गुजरात की इस हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ रन कम बनाए.

हार्दिक ने कहा, ‘मुझे लगता है बल्लेबाजी करते हुए हमने 7-10 रन कम बनाए. आखिरी में यही हार और जीत के फैसले में अहम बात रही. हमने गेंदबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे दो ओवर उन्हें मैच में वापस ले आए, जिसमें उन्होंने 30 रन जुटाए थे.’

इस दौरान हार्दिक ने सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उसने (उमरान मलिक की गेंद जो पांड्या के हेलमेट पर लगी) मुझे जगा दिया. SRH के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. वह प्लान से चिपके रहे. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, इसके लिए उन्हें क्रेडिट जाता है.’

ऐसे मिली हैदराबाद को जीत
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. SRH के गेंदबाजों ने गुजरात के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट झटके. गुजरात की ओर से महज हार्दिक पांड्या (50) और अभिनव मनोहर (35) ही इस गेंदबाजी अटैक के सामने टिक सके. नतीजा यह हुआ कि गुजरात की टीम निर्धारित ओवर में महज 162 रन ही बना सकी. जवाब में SRH ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 64 और दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर जीत को आसान बना दिया. अभिषेक शर्मा (42) और केन विलियमसन (57) ने टीम को अच्छी शरुआत दी. आखिरी में निकोलस पूरन (34) और एडन मार्करम (12) ने नाबाद रहते हुए SRH को 8 विकेट से जीत दिला दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *