गौहरीमाफी के ग्रामीणों को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति
रायवाला: गौहरीमाफी टिहरी फार्म गांव के सैकड़ों परिवारों को बाढ़ के खतरे से मुक्ति मिलने वाली है। बाढ़ सुरक्षा कार्यों के तहत सौंग नदी किनारे सीसी तटबंध निर्माण के लिए नाबार्ड से 909.68 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। मंगलवार को वित्त, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बाढ़ सुरक्षा कार्य का उद्घाटन करेंगे।
समय रहते बजट स्वीकृत हो जाने से उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी मानसून से पूर्व तटबंध निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। कार्यदायी संस्था सिचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि गौहरीमाफी के पास 800 मीटर लंबा तटबंध बनाया जाना है।बरसात से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हो रहे कार्य के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन के मुताबिक ही निर्माण कार्य होना है।
हर साल बाढ़ का दंश झेलते हैं ग्रामीण
तीन ओर से नदियों से घिरा गौहरीमाफी टिहरी फार्म गांव हर साल बाढ़ को झेलता है। सौंग नदी की बाढ़ से गांव में बड़े स्तर पर खेत और फसलों की हानि होती है। वर्ष 2018 में गांव के छह से अधिक मकान , सड़क व कांजवे भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए थे। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे होने की वजह से यहां बाढ़ सुरक्षा कार्य में कानूनी अड़चन आती रही हैं।
———
350 परिवार को मिलेगी सुरक्षा:
सौंग नदी किनारे तटबंध बनने से गांव के करीब 350 परिवार लाभान्वित होंगे। इससे सौंग नदी की बाढ़ के पानी से कटने वाले खेत व फसलों की तबाही तो रुकेगी ही साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र की कीमती वन संपदा भी नष्ट होने से बचेगी। वहीं सौंग के अलावा गंगा तट की ओर से कटाव रोकने के लिए तटबंध बनाए जाने की जरूरत है। गंगा नदी से बिरला फार्म और राजकीय आलू फार्म में लगातार कटाव हो रहा है।
———
सौंग नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य मंजूर होने से गौहरीमाफी के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। इस महत्वपूर्ण योजना के लिए सिचाई विभाग के स्थानीय अधिकारियों और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भरपूर प्रयास किए। अब गौहरीमाफी की जनता बाढ़ के भय से मुक्त हो सकेगी।
– रोहित नौटियाल, ग्राम प्रधान, रायवाला