राजस्थान के जोस बटलर का आरेंज कैप पर कब्जा, दूसरे नंबर पर इस बल्लेबाज ने बनाई जगह
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमों ने 4 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। इसके साथ ही शुरू हो चुकी है बल्लेबाजों के बीच रनों ही जंग। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो शुभमन गिल भी किसी से पीछे नहीं हैं। टीम जीत के लिए तरस रही है लेकिन मुंबई के इशान किशन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं।इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में राजस्थान के जोस बटलर हैं। बैंगलोर के खिलाफ खेली गई उनकी 70 रनों की नाबाद पारी से उनके रनों का आंकड़ा 200 के ऊपर पहुंच गया है। उनके खाते में 4 मैच के बाद 218 रन हो गए हैं।
दूसरे नंबर पर लखनऊ के ओपनर क्विवंटन डीकाक ने जगह बना ली है। उन्होंने शुभमन गिल को पीछे करके ये स्थान हासिल किया है। उनके नाम 5 मैचों में 188 रन हैं। नई टीम गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पंजाब के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई 96 रनों की दमदार पारी की बदौलत 4 मैचों में रनों की संख्या 187 हो गई है।
इस सूची में चौथे नंबर पर मुंबई के बल्लेबाज इशान किशन हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ मैच में 26 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद उनके खाते में 4 मैचों में 175 रन हो गए हैं। 5वें नंबर पर राजस्थान के फिनिशर शिमरोन हेटमायर ने जगह बना ली है। उनके 4 मैचों में 168 रन हो गए हैं। छठे नंबर पर पंजाब के बल्लेबाज लिविंगस्टन हैं। उनके खाते में 4 मैचों में 162 रन हो गए हैं।
बैक टू बैक अर्धशतक लगाकर दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शा ने 7वें नंबर पर जगह बना ली है। उनके खाते में 4 मैचों में 160 रन हो गए हैं। 8वें नंबर पर लखनऊ के मध्यक्रम की जान दीपक हुड्डा हैं जो टीम के लिए लगातार बेहतर कर रहे हैं। उनके खाते में 5 मैचों में 155 रन हो गए हैं।
9वें और 10वें स्थान पर क्रमश: गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने जगह बना ली है। पांड्या के नाम 4 मैचों में 141 रन जबकि इतने ही मैचों में अभिषेक शर्मा के खाते में 139 रन हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले दो मैचों में मैच जिताऊ पारी खेली है।