रिटायर्ड आउट के फैसले पर अश्विन को मिला कोच संगकारा का समर्थन, बोले- रवि ने सही समय पर लिया फैसला
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सही समय पर रिटायर्ड आउट होकर मैच स्थिति को अच्छी तरह से संभाला। हालांकि, उन्होंने स्वीकार भी किया कि रियान पराग को रासी वान डेर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी।
राजस्थान आईपीएल इतिहास में पहली टीम बन गई है जिसने रिटायर्ड आउट होने के लिए रणनीति बनाई। लखनऊ के खिलाफ जब अश्विन 28 रन बनाकर खेल रहे थे, तब वह स्वयं ही पवेलियन लौट गए थे। संगकारा ने कहा कि ऐसा करने के लिए यह सही समय था। हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है।
आईपीएल 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीन रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 165 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। राजस्थान के 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम आठ विकेट खोकर 162 रन बना पाई। राजस्थान की तरफ से डेब्यूटेंट कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में 15 रनो का बचाव किया