अजमेर डिस्कॉम एमडी ने सुनी समस्याएं:जनसुनवाई में लोगों ने रखी मांग, अधिकांश समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान बिल संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी, नए कनेक्शन, सेटलमेंट, सतर्कता जांच एवं ऑडिट चार्जेज संबंधी कुल 19 समस्याएं प्राप्त हुई। इन समस्याओं के समयबद्व निस्तारण के लिए प्रबंध निदेशक निर्वाण ने जनसुनवाई के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान परिवादी अभय अग्रवाल निवासी घी मंडी मदार गेट अजमेर ने टाटा पावर द्वारा बिना किसी जानकारी के उनके घर की दीवार पर बिजली के तार बांध दिए जाने की शिकायत करी। इस पर प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को मौका मुआयना कर परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। परिवादी प्रिया निवासी सरदार पटेल मार्ग अजमेर अपने घरेलू कनेक्शन के लिए टाटा पावर के समक्ष 19 मार्च से आवेदन कर रखा था। जिसे आज दिनांक तक कनेक्शन प्रदान नहीं किया गया है। इस पर प्रबंध निदेशक ने टाटा पावर के अधिकारियों को तुरंत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए है।
इसी तरह अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया गया। इसी प्रकार परिवादी नवनीत कुमार कच्छावा निवासी नसीराबाद ने 5 किलोवाट विद्युत कनेक्शन के लिए 15 मार्च 2022 को आवेदन किया था। परिवादी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में 16 कनेक्शन पहले से ही होने के कारण उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया तथा नए ट्रांसफार्मर के लिए भुगतान करने के लिए कहा गया है। इस पर प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला सर्किल) को उक्त स्थान का मौका मुआयना कर निगम नियमानुसार परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया गया।
जन सुनवाई के दौरान मुख्य अभियंता एम.एल.मीणा, अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा, अधीक्षण अभियंता वी.एस. शेखावत, एडिशनल एसपी (विजिलेंस), टीए टू एमडी राजीव वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी जितेंद्र मकवाना, टाटा पावर के सीईओं श्रीप्रकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।