अब खेलेंगे खिलाड़ी:स्पोर्ट्स अकादमियों के लिए 8 मई से होंगे ट्रायल, 7 मई तक आवेदन
झुंझुनूं राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने मंगलवार को प्रदेश की 19 खेल अकादमियों के लिए ट्रायल कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रदेश की सभी 19 खेल का आदमियों के लिए पंजीकरण व ट्रायल 8 मई से शुरू होंगे। खेल अकादमी में ट्रायल के लिए जिला स्तर पर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑफलाइन फॉर्म को खेल अधिकारी ऑनलाइन करेंगे। क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि ट्रायल कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 मई से शुरू होकर 14 मई को समाप्त होंगे।
आयु सीमा
खेल आदमियों के लिए होने वाली ट्रायल के लिए राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा तय की है। इसमें बालक वर्ग के लिए 13 से 16 तथा बालिका वर्ग के लिए 13 से 17 साल वाले खिलाड़ी पात्र होंगे। वहीं सीनियर वर्ग में 18 से 20 साल वाले खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।
हमारी वॉलीबॉल एकेडमी के लिए 12 मई को होगा ट्रायल
एथलेटिक्स : प्रदेश में श्रीगंगानगर और जयपुर में चलने वाली एथलेटिक्स बालक-बालिका एकेडमी के लिए 8 मई को जयपुर के स्टेडियम में पंजीकरण और मेडिकल व 9 मई को ट्रायल होंगे।
बॉस्केटबॉल : बास्केटबॉल बालक वर्ग जैसलमेर, बालिका वर्ग जयपुर अकादमी के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 9 मई को पंजीकरण तथा 10 मई को ट्रायल होंगे।
हैंडबॉल : जैसलमेर की बालक वर्ग तथा जयपुर की बालिका वर्ग एंड वर्क आदमियों के लिए 9 मई को पंजीकरण व बैटरी टेस्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे तथा 10 मई को ट्रायल होगा।
हाॅकी : अजमेर में बालिका वर्ग तथा जयपुर की बालक वर्ग की हॉकी अकादमी यों के लिए 10 मई को पंजीकरण तथा 11 मई को ट्रायल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम ये आयोजित होगा।
वॉलीबॉल : झुंझुनूं की बालक वर्ग तथा जयपुर की बालिका वर्ग की खेल अकादमी के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 11 मई को पंजीकरण तथा 12 मई को ट्रायल होगा।
तीरंदाजी : जयपुर की बालिका उदयपुर की बालक डूंगरपुर की बालक वर्ग की तीन तीरंदाजी एकेडमी के लिए 12 मई को पंजीकरण व 13 मई को जयपुर के स्टेडियम में ट्रायल होंगे।
फुटबॉल: कोटा की बालिका तथा जोधपुर के बालक वर्ग की फुटबॉल अकादमी के लिए 12 मई को पंजीकरण तथा 13 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रायल आयोजित होंगी।
कुश्ती: भरतपुर की बालक वर्ग की कुश्ती अकादमी के लिए 13 मई को पंजीकरण उत्तर 14 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रायल होंगे।
साइक्लिंग: प्रदेश की एकमात्र साइकिल एकेडमी बालक वर्ग बीकानेर के लिए 13 मई को पंजीकरण तथा 14 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में ट्रायल होंगे।