इंडियन प्रीमियर लीग 2022: RCB के कप्तान को खली इस खिलाड़ी की कमी, हार के बाद कही ये बात
IPL 2022 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी पहली जीत दर्ज की. CSK ने RCB को 23 रन से हरा दिया. इस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में RCB की टीम 193 रन बना सकी. 23 रन से मिली इस रोचक हार के बाद RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उन्हें इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की कमी महसूस हुई. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की साझेदारी को भी अपनी हार का कारण बताया.
डु प्लेसिस ने कहा, ‘मैच के शुरुआती 7-8 ओवर हमारे लिए अच्छे थे. 8 से 14 ओवर के बीच में हमने स्पिनर लगाए और उन्होंने (CSK) इन्हें बहुत अच्छे से खेला. यहां उन्होंने मोमेंटम हासिल कर लिया. वह साझेदारी (रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे) अपने आप में सबकुछ बयां करती है.’
डु प्लेसिस ने कहा, ‘जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो तो आपको अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है. आपके शुरुआती चार विकेट ही जीत का फाउंडेशन तैयार करते हैं. हमनें इन्हें जल्दी खो दिया, हालांकि इसके बाद भी हमनें अच्छी वापसी की, जो हमारी बल्लेबाजी की गहराई को बताता है.’
हर्षल पटेल के गैरमौजूद रहने पर फाफ कहते हैं, ‘हर्षल पटेल में गेम को पलटने की क्षमता है. आज हमें उनकी कमी महसूस हुई. आखिरी में हमारे पास वैराइटी की कमी थी. उम्मीद है जल्द ही वह हमारे साथ फिर से जुड़ेंगे.’ गौरतलब है कि हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के कारण घर गए हुए हैं और इसीलिए वह प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही थी. CSK ने 6.4 ओवर में 36 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से रॉबिन उथप्पा (88) और शिवम दुबे (95) ने 74 गेंद पर 165 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को 200 पार पहुंचाया. इसके बाद RCB ने 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर ही अपने टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों को गंवा दिया. यहां से शाहबाज अहमद (41), सुयश प्रभुदेसाई (34) और दिनेश कार्तिक (34) की ताबड़तोड़ पारियों ने RCB की मैच में वापसी कराई. हालांकि आखिरी में RCB लक्ष्य से 23 रन पीछे रह गई.