Fri. Nov 15th, 2024

एएफसी चैंपियंस लीग में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बना मुंबई सिटी

मुंबई सिटी एफसी ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए इराक की दिग्गज टीम एयर फोर्स क्लब को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। इस तरह उसने शीर्ष स्तर के एएफसी चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाला पहला भारतीय क्लब बनकर इतिहास रच दिया।

ग्रुप-बी के मुकाबले में 59वें मिनट में हम्मादी अहमद के गोल से पिछड़ने के बाद मुंबई सिटी की टीम ने 70वें मिनट में पेनाल्टी पर डिएगो मारिसियो के गोल की बदौलत बराबरी हासिल की। डिफेंडर राहुल भेके ने इसके बाद कार्नर किक पर 75वें मिनट में हैडर से गोल दागकर मुंबई सिटी एफसी को 2-1 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई। मुंबई सिटी ने 2020-21 में इंडियन सुपर लीग शील्ड और ट्राफी जीती थी

इससे पूर्व पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद रियाद के किंग फाहद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्थानापन्न खिलाड़ी अहमद ने तीन बार के एएफसी कप चैंपियन एयर फोर्स क्लब को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। इस जीत से आत्मविश्वास से भरी मुंबई सिटी की टीम गुरुवार को यूएई के अल जजीरा से भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *