Tue. Apr 29th, 2025

अजमेर डिस्कॉम MD ने ली 11 जिलों की बैठक:कहा-इंडस्ट्रीयल लॉसेज को 1 प्रतिशत से कम रखें, इसके लिए मेन्टेंस पर ध्यान देना जरूरी

अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने पंचशील स्थित मुख्यालय पर 11 जिलों के मीटर विंग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वित्तीय वर्ष में इंडस्ट्रीयल लॉसेज को 1 प्रतिशत से कम रखने का पूरा प्रयास करें।

निर्वाण ने बैठक के दौरान मीटर विंग के अधिकारियों से कहा कि अजमेर डिस्कॉम के क्षेत्राधीन सभी वृहद, मध्यम एवं लघु औद्योगिक इकाइयों को की जा रही निर्बाध बिजली आपूर्ति में आप सभी का अहम योगदान है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर पावर ट्रांसफार्मर की लोड बैलेंसिंग, जीएसएस की मेंटेनेंस का विशेष ध्यान रखें।

बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से पावर ट्रांसफार्मर के फेल होने, औद्योगिक छीजत, असेसमेंट, लोड बैलेंसिंग, 11 केवी फीडर मीटरिंग का डिफेक्टिव स्टेटस, सतर्कता जांच, मासिक फीडर ट्रिपिंग, सप्लाई पोजीशन, एलाईपी एमआईपी तथा एनडीएस उपभोक्ताओं की नियमित जांच सहित अनेक विषयों पर सर्किलवार जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान निदेशक तकनीकी ए.के. जगेटिया, टीए टू एमडी राजीव वर्मा, अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी), अधिशाषी अभियंता (एम एंड पी), सहायक अभियंता (एम एंड पी) तथा सभी कनिष्ठ अभियंता (एम एंड पी) मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *