Sat. Nov 23rd, 2024

इसी सत्र में शुरू किया जाएगा महाविद्यालय:पावटा में राजकीय महाविद्यालय के लिए जगह चिन्हित व निर्माण को लेकर हुई बैठक, विधायक ने दिए अहम आदेश

कोटपूतली में राज्य सरकार के ओर से बजट में की गई घोषणा की अनुपालना में पावटा में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद पावटा पंचायत समिति सभागार में शाम 5 बजे बैठक का आयोजन हुआ। विधायक इंद्राज गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह की अध्यक्षता, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, विकास अधिकारी नीरू मीणा, पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में यह आयोजन हुआ।

जिसमें विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सरकार ने कस्बे में महाविद्यालय खोलने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। महाविद्यालय इसी सत्र में शुरू किया जाएगा। महाविद्यालय में प्रिंसिपल सहित कुल 21 का स्टाफ स्वीकृत किया गया है।

उपखंड पावटा में नवीन राजकीय महाविद्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए जगह चिन्हित और भवन निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई रूप से महाविद्यालय के संचालन की कार्रवाई, भवन निर्माण के लिए भूमि आंवटन, विश्वविद्यालय से संबंधता एवं प्रवेश संबंधी कार्य संपादित करने के अंतर्गत अधिकारियों, गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों से बैठक के दौरान जरूरी जानकारी ली। वहीं इस दौरान शिवनगर से खेलना जाने वाले रास्ते, बडनगर में अवध पुरी, लाडाकाबास मे जगह चिन्हित करने की बात हुई।

जानकारी के मुताबिक, भूमि के आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही वहां 4.50 करोड़ की लागत से शानदार भवन राजकीय महाविद्यालय हेतु निर्मित करवाया जायेगा। वहीं अंत में अस्थाई रूप से राजकीय महाविद्यालय का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावटा के भूरामल स्कूल के परिसर में ही संचालित होगा।

साथ ही पावटा राजकीय महाविद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में संचालित करने और विद्यालय के पास में पड़ी जमीन में कमरों का निर्माण करवा कर उसमें विद्यालय संचालित करने के निर्णय का सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *