Sat. Nov 23rd, 2024

लगातार पांचवीं हार के बाद क्या बोले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा?

IPL में एक बार फिर मुंबई इंडियंस के हिस्से हार आई. बुधवार को हुए मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई की टीम को 12 रन से मात दी. इस सीजन में मुंबई की यह लगातार पांचवीं हार है. टीम के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मुंबई कैंप में निराशा का माहौल है. कप्तान रोहित शर्मा भी पंजाब के खिलाफ  हुए मैच के बाद निराश दिखाई दिए. रोहित ने कहा कि उनकी टीम बहुत अच्छा खेली, ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि कहां चूक हो रही है.

रोहित ने कहा, ‘इस मैच में हमारी कमी निकाल पाना बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है हमने बहुत अच्छा खेला. हम जीत के काफी करीब थे. हां दो रन आउट थे, जो बेवजह हुए. लेकिन ऐसा हो जाता है. एक वक्त हम मैच में हावी थे. लक्ष्य के हिसाब से हमारा रन रेट भी अच्छा था लेकिन हम आखिरी तक इसे मेंटेन नहीं कर पाए. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को श्रेय जाता है, उन्होंने बाद में बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’

इस मैच में मुंबई इंडियंस का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बदला हुआ था. इस पर रोहित ने कहा, ‘जब आप जीत नहीं रहे होते हैं तो सफलता पाने के लिए बदलाव करने होते हैं. हम लोग अलग आइडिया और विचार के साथ उतरते हैं, फिलहाल हमारे लिए अभी कुछ भी काम नहीं कर पा रहा है.’

रोहित कहते हैं, ‘पिछले कुछ समय से हम लोग अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, इसलिए हम हार रहे हैं. इस मैच में पंजाब किंग्स ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. उन्होंने 90 से 100 रन की साझेदारी के साथ शुरुआत की. हालांकि मुझे लगता है कि इस पिच पर 190+ का टारगेट हासिल किया जा सकता था, हमने अच्छी बैटिंग भी की लेकिन सफल नहीं हो सके. हम विश्लेषण करेंगे कि कहां गलती हुई और टीम के लिए आगे क्या अच्छा हो सकता है.’

रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हासिल की जीत
इस मैच में टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल (52) और शिखर धवन (70) की दमदार पारियों की बदौलत कुल 198 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवाने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस (49), तिलक वर्मा (36) और सूर्यकुमार यादव (43) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जीत के काफी नजदीक पहुंच गई थी. हालांकि वह लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *