Sat. Nov 23rd, 2024

विधायक रीटा चौधरी का अभिनंदन:विकास कार्यों का किया शिलान्यास, कहा आमजन की जरूरतों के अनुसार हो रहे विकास कार्य, कोई कमी नहीं आएगी धन की

झुुंझुनूं मंडावा विधायक रीटा चौधरी का कुमार पूनिया गांव में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक रीटा चौधरी ने 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी। वही कुमास से चकबास सड़क का लोकार्पण किया। विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी के विकास के लिए कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही हैं। इसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है। विकास के कार्यों में धन की कमी कभी नहीं आने देंगे।

इस दौरान विधायक रीटा चौधरी ने 41 लाख की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की आधार शिला रख कर शिलान्यास किया व कुमास से चकबास सड़क का लोकार्पण व राजकीय माध्यमिक विद्यालय को रा उ मा विद्यालय में क्रमोन्नत होने का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में मण्डावा प्रधान शारदा देवठिया, डॉ सुरेंद्र पूनिया, BCMHO मनोज डूडी, विकास अधिकारी नरेंद्र पूनिया, शशि भारु, थानाधिकारी महावीर सिंह, पूनम मील, अल्लादीन खां शेखसर, सलीम खान सिगड़ी, मुबारिक हेबत, विजय लोयल आदि मंचासीन अतिथि थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखसर के पूर्व सरपंच हरीराम कुमास ने कि।

इस मौके पर विधायक ने शेखसर पंचायत में विभिन्न विकास कार्य करवाने की घोषणा की। राहुल कुमास ने बताया कि विधायक रीटा चौधरी ने गांव कुमास के युवाओं को खैल सामग्री का किट भी भेंट किया और युवाओं को खैल मैदान व खेलो से संबंधित हरसंभव मदद क आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *