मदन नेगी और नरेंद्रनगर में जल्द शुरू होगा केवी
जनपद टिहरी गढ़वाल में दो केंद्रीय विद्यालय खोलने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके तहत जल्दी ही नये केंद्रीय विद्यालय स्थानीय लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में राहत देने का काम करेंगे। केवी संगठन ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है। जल्दी डीपीआर की रिपोर्ट तैयार होने के बाद नये केवी शुरू करने की कार्यवाही तेज होगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टिहरी के मदन नेगी और नरेंद्रनगर में नये केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए डीपीआर मांगी हैं। जिसके लिए निकटस्थ केवी के प्रधानाचार्यों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। केवी संगठन के उपायुक्त मीनाक्षी जैन से इस बाबत बीत 12 अप्रैल को पत्र जारी कर नरेंद्र नगर के लिए केवी ऋषकेश की प्रधानाचार्य सुधा गुप्ता और मदन नेगी के लिए सौरखंड केवी के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उपायुक्त ने बताया कि नये केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए बीती जनवरी में आहुत चुनौती विधा समित की 7वीं बैठक में सीपीडब्ल्यूडी और एमईएस से विस्तृत डीपीआर मांग गई है। डीपीआर बनाने में नोडल अधिकारी सहयोग करेंगे। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए संसदीय समिति के समक्ष डीपीआर सहित पूरी रिपोर्ट जल्द रखी जायेगी।