Fri. Nov 15th, 2024

हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिली गुजरात की कप्तानी, चेन्नई के खिलाफ 1 ओवर में बदल दिया मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 5 जीत हासिल कर 10 अंकों तक पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गई है। रविवार को शाम खेले गए मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर अंक तालिका में टाप पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम की कप्तानी का जिम्मा स्पिनर राशिद खान को दिया गया था। नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

चेन्नई के खिलाफ टास जीतकर गुजरात के कप्तान राशिद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद चेन्नई को रितुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने संभाला। दोनों ने स्कोर को 124 तक पहुंचाया इसके बाद आखिर में शिवम दुबे के साथ कप्तान रवींद्र जडेजा ने स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन तक पहुंचाया। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरे गुजरात के लिए एक वक्त जीत दूर नजर आने लगी थी लेकिन एक छोर पर जमे डेविड वार्नर ने धमाकेदार 94 रन की नाबाद पारी से इसे संभव कर दिया।

टीम की कप्तानी कर रहे राशिद गेंदबाजी में कोई कमाल नहीं कर पाए। 4 ओवर में 29 रन दिए लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे। इस कमी को उन्होंने बल्ले से पूरा कर दिया। इस खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में 21 गेंद पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 40 रन की बेशकीमती पारी खेल मैच में टीम को वापसी कराई।

एक ओवर में जमाए 3 छक्के

पारी के 18वें ओवर में क्रिस जार्डन को राशिद ने लगातार चार गेंद पर चौके और छक्के जमाए। पहली दो गेंद पर राशिद ने दो शानदार छक्के मारे इसके बाद अगली गेंद पर चौका लगाया और फिर इसके बाद एक और छक्का जड़ दिया। इस ओवर से पहले टीम के 18 गेंद पर 48 रन की जरूरत थी और ओवर खत्म होने के बाद 12 गेंद पर 23 रन की जरूरत रह गई थी। इस एक ओवर ने मैच का रुख पलट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *