Fri. Nov 15th, 2024

केकेआर लगातार दो हार के बाद करना चाहेगी पलटवार, राजस्थान से होगा मुकाबला

आइपीएल की गत उप विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त झेलने के बाद आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है, लेकिन टीम सोमवार को जब राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने अभियान को पटरी पर लाने की होगी।

केकेआर को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में क्रमश: 44 रन और सात विकेट से हराया था। उसने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे एक अन्य मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसे तीन मैचों में जीत मिली है। केकेआर ने शुरुआती चार में तीन मैच जीतकर सत्र का शानदार आगाज किया था, लेकिन लगातार दो हार से वह अंक तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गई। जीत की राह पर लौटने के लिए केकेआर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सुधार करना होगा। आंद्रे रसेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है।

रसेल केकेआर के लिए छह मैचों में 179 रन के साथ मौजूदा शीर्ष स्कोरर हैं और उन्होंने पांच विकेट भी लिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर छह मैचों में एक अर्धशतक के साथ कुल 151 रन ही बना सके हैं। उनके अलावा नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। सैम बिलिंग्स रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज उमेश यादव (6 मैचों में 10 विकेट) को छोड़कर कोई भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। पिछले सत्र में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लेकर संघर्ष कर रहे हैं। यही हाल सुनील नरेन का भी है। आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान कमिंस ने इस दौरान तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं और वह भी अपने आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे।

दूसरी ओर राजस्थान की टीम इस मैच को जीत के दावेदार के तौर पर शुरू करेगी। जोस बटलर और युजवेंद्रा सिंह चहल मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। चहल पांच मैचों में 12 विकेट के साथ शानदार लय में हैं। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 6.80 के औसत रन दिए हैं। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की लय चिंता का विषय है। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (4 मैचों में सात विकेट) का टीम के दूसरे गेंदबाजों ने अच्छा साथ दिया है। बल्लेबाजी में बटलर (एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 272 रन) और शिमरोन हेटमायर (एक अर्धशतक की मदद से 197 रन) के इर्द-गिर्द घूम रही है। टीम को हालांकि कप्तान संजू सैमसन, बेहद प्रतिभाशाली माने जाने वाले देवदत्त पडीक्कल के लय हासिल करने की उम्मीद होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *