Fri. Nov 15th, 2024

बैंगलोर के सामने लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर होगी जीत दिलाने की चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीम, नए कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में बेहतरीन काम कर रही है। 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे नंबर पर है। टीम पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर यहां पहुंची है। मुंबई के खिलाफ मैच में केएल राहुल ने 103 रनों की पारी खेली थी और अपने टीम को 18 रनों से जीत दिलाई थी। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रही है। स्टोइनिस और होल्डर के होने से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई आई है।

लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी- क्विंटन डीकाक और केएल राहुल के रुप में टीम के पास विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है। हालांकि पिछले मैच में डीकाक के बल्ले से केवल 24 रन निकले लेकिन उन्होंने इस सीजन में बड़ी पारियां खेली है। एक बार फिर से दोनों पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की चुनौती होगी।

मध्यक्रम में लखनऊ- मध्यक्रम में लखनऊ की टीम में दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी से जैसे खिलाड़ी हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। दोनों ने अपनी टीम के लिए अब तक अच्छा काम किया है। मनीष पांडे के बल्ले से रन न निकलना भले टीम के लिए चिंता का विषय है लेकिन मार्कस स्टोइनिस और होल्डर के आने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई आई है।

गेंदबाजी में लखनऊ– आवेश खान शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके अलावा दुश्मंथा चमीरा, जेसन होल्डर जैसे गेंदबाज हैं जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। दोनों ने 16-20 ओवर के दौरान विपक्षी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया है। स्पिन की कमान रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या के हाथों में है जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकाक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *