Thu. Nov 14th, 2024

भारत के पूर्व कप्तान ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, कहा- वर्ल्ड कप टीम में उन्हें शामिल किया जाना चाहिए

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए। कार्तिक फिलहाल अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल 2022 में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

कार्तिक ने बैंगलोर के लिए मैच फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है। उन्होंने अब तक 32, 14, 44, सात, 34 और 66 रन की पारियां खेली हैं। इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 209.57 रहा है। वह छह में से पांच पारियों में नॉटआउट रहे हैं। इस सीजन अब तक कार्तिक का औसत 197.00 रहा है।

गावस्कर ने कहा- कार्तिक ने कहा है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसमें क्या बुराई है। मैं बस इतना कह रहा हूं कि उनकी उम्र पर ध्यान नहीं दें। आपको यह ध्यान देना है कि वह टीम के लिए क्या नया कर रहे हैं।
कार्तिक ने इस सीजन अब तक अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी। तब उन्होंने 34 गेंदों पर 66 रन की नाबाद पारी खेली थी। कार्तिक ने दिल्ली के सबसे अनुभवी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और खलील अहमद को टारगेट किया था। इसकी बदौलत बैंगलोर की टीम 189 रन बना पाई थी और 16 रन से मैच जीत लिया था।
गावस्कर ने कहा कि वह मैचों को अपने परफॉर्मेंस से बदल रहे हैं। वह अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाज को जो योगदान देना चाहिए, कार्तिक वही कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी ये क्षमता काम आ सकती है। इस साल टी-20 विश्व कप अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है।

कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था। तब सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *