Sat. Nov 9th, 2024

एश्ले बार्टी गोल्फ से करेंगीं खेल के मैदान पर वापसी, पिछले महीने टेनिस से लिया था संन्यास

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर टेनिस को अलविदा कहने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय गोल्फ खेलने का फैसला किया है। 25 वर्षीय बार्टी को न्यू जर्सी में लिबर्टी नेशनल गोल्फ क्लब पर आइकंस सीरिज टूर्नामेंट में अर्नी एल्स रेस्ट ऑफ वर्ल्ड टीम में शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 30 जून और एक जुलाई को खेला जाएगा। बार्टी टूर्नामेंट में मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रमुख पेप गोर्डियोला और टोटेनम के स्ट्राइकर हेरी केन के साथ शेष विश्व की टीम से खेलेंगी। उनके खिलाफ यूएस टीम के खिलाड़ी माइकल फेलेप्स, ऑस्कर डि ला होया और बेन रोएथलिस शामिल होंगे।

बार्टी ने पिछले महीने 25 मार्च को टेनिस को अलविदा कह दिया था। जनवरी में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता रही थीं। वहीं पिछले साल विम्बलडन और 2019 में फ्रेंच ओपन जीता था। बार्टी ने टेनिस से पहले क्रिकेट में अपने करिअर की शुरुआत की थीं। उन्होंने 2015 में महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट का नेतृत्व भी किया था। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया था कि बार्टी बच्चों के लिए एक किताब भी लिखने जा रही हैं और वह जुलाई से किताब प्रकाशित होगी।

बार्टी ऑस्ट्रेलिया के पेशवर गोल्फ प्रशिक्षक गैरी किसिक से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में ब्रिसबेन में ब्रुकवॉटर क्लब में महिलाओं की गोल्फ प्रतियोगिता में विजेता भी रहीं। एलपीजीए टूर में 41 जीत हासिल करने वाले करी वेब 2019 में बार्टी के साथ एक दौर का मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि टेनिस स्टार में गोल्फ खेलने की उच्च स्तर की प्रतिभा है। अगर बार्टी इस खेल में कुछ समय बिताती हैं तो वह महान खिलाड़ी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *