Fri. May 23rd, 2025

तहसील दिवस पर 29 शिकायतें मौके पर निस्तारित

मंगलवार को तहसील दिवस पर सिंचाई, राशन कार्ड आनलाईन पंजीकरण, सड़क निर्माण समेत वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन न मिलने की कुल 29 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सिंचाई नहरों के मरम्मत और राशन कार्ड आनलाइन से जुड़ी शिकायतों को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

सूखे के चलते बर्बाद हो रही गेंहू, टमाटर, लाल धान की पौध को लेकर काश्तकारों ने क्षेत्र की तमाम सिंचाई नहरों की बदहाली की शिकायत की। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सिंचाई विभाग सहायक अभियंता को एक सप्ताह में नहरों की मरम्मत व सफाई करने निर्देश दिए। दूरदराज क्षेत्रों में राशन कार्ड की आनलाइन पंजीकरण न होने की शिकायत आई। वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन की शिकायत को लेकर भी विधायक ने जल्द निस्तारण का भरोसा दिया।

उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने अन्य शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर बलदेव रावत, लोकेंद्र कंडियाल, पवन नौटियाल, मोहब्ब्त सिंह नेगी, चरण शाह, सेवाराम, राजेंद्र सिंह, दिनेश उनियाल, गोविंद रावत, गंगा सिंह रावत, जगमोहन पंवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *