Wed. Nov 13th, 2024

फतेहगढ में हेल्थ मेले का आयोजन:254 लोगों की हुई जांच, 7 लोगों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ रजिस्ट्रेशन

जैसलमेर के फतेहगढ में मंगलवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। हैल्थ मेले में अलग-अलग काउंटर लगा कर ग्रामीण इलाके के लोगों को हैल्थ डिपार्टमेन्ट और सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया। सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू ने बताया कि फतेहगढ़ में आयोजित हुए हैल्थ मेले में 254 लोगों की ओपीडी में के तहत जांच हुई तथा 7 लोगों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ। उन्होने बताया कि हैल्थ मेले में 5 लोगों की टेलेमेडिसिन के मार्फत विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन चर्चा करके इलाज कि बात की गई तथा उन्हे दवाइया दी गई।

सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों को अपनी बीमारी का निशुल्क इलाज व चिकित्सा सेवाए मिलने में सुविधा मिलेगी, गरीब व जरूरतमंद को स्वास्थ्य मेले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से इसका उद्देश्य पूरा होगा। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, टेली मेडिसन परामर्श सेवाओं, दंत रोग, त्वचा रोग, टीबी रोकथाम, तम्बाकू रोकथाम, एनसीडी स्क्रीनिंग, निशक्त प्रमाण पत्र, एनीमिया रोकथाम सम्बन्धी सेवाएं दी जा रही है। उन्होने बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड और एनसीडी कार्यक्रम के तहत डिजिटल हैल्थ आईडी बनाने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *