निरीक्षण:टोडारायसिंह सीएचसी का एसडीएम ने किया निरीक्ष
टोंक एसडीएम रूबी अंसार ने बुधवार को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय टोडारायसिंह का निरीक्षण किया है। जहां अस्पताल के वार्डों में शौचालय की सफाई ठीक से नही मिलने व 60 प्लस के वैक्सीनेशन की गति धीमी मिलने पर कडी नाराजगी जताई। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान दवा का स्टॉक व दवा वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। साथ ही इस दौरान सीएचसी इंचार्ज डॉ.राजेन्द्र गुर्जर से अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिस पर इंचार्ज ने अवगत करवाया कि अस्पताल में सभी दवाओं का स्टॉक प्रयाप्त है।
किसी भी दवा की कमी नही है। निशुल्क जांच केन्द्र का भी निरीक्षण कर संतोष जताया। एसडीएम ने अस्पताल में आए हुए मरीजों से बातचीत कर उनको निशुल्क दवा व जांच आदि की जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जताया। वही अस्पताल के जनरल वार्ड व महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। जहां की सफाई तो संतोष जनक मिली लेकिन उनके शौचालय में सफाई ठीक नही मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। इस बाबत सीएचसी इंचार्ज से सफाईकर्मी से नियमित सफाई करवाने की हिदायत दी।
इस दौरान एसडीएम ने आक्सीजन प्लांट व कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण कर व्यवस्थित रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। एसडीएम ने वैक्सीनेशन की जांच में 60 प्लस आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन में धीमी गति के प्रति कडी नाराजगी व्यक्ति की। इस पर उन्होंने इंचार्ज डॉ.राजेन्द्र गुर्जर को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में एएनएम व सीएचओ की संयुक्त टीम बनाई जाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर वैक्सीनेशन किया जाए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा व सीएचसी इंचार्ज डॉ.राजेन्द्र गुर्जर भी मौजूद रहे।