क्रीड़ा प्रतियोगिता के आशीष और सिमरन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे
पीजी कॉलेज नई टिहरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया। आशीष और सिमरन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन संपन्न हुये खेलों में बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मनीष राणा, सुमन सिंह, बालिका वर्ग में सिमरन, रेणुका, गोला फेंक में मोहित जोशी, सचिन, नीरज, बालिका वर्ग में शिवानी, अंजली, टेबल टेनिस में आशीष सजवाण, सुमन सिंह, शंतरज विकास, ऋषभ, शिवांगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वॉलीबाल बालक वर्ग में मंदाकिनी तथा बालिका वर्ग यमुनोत्री की टीमें विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को टीमों को मुख्य अतिथि एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के भूगोल एंव क्रीड़ा विभाग के अध्यक्ष डा.. आरबी गोदियाल तथा कॉलेज प्राचार्य डा.. रेनू नेगी ने विजेता खिलाड़ियों को अतुल स्मृति सम्मान के रूप में प्रमाण पत्र और मेडल भेंट किये गये। मौके पर डा.. कुलदीप रावत, डा. डीपीएस भण्डारी, डा. अरविंद मोहन पैन्यूली, डा. डीएस तोपवाल, डा. एसके कगड़ियाल, डा. हर्ष सिंह, डा. प्रीतम, डा. संदीप, डा. सुमन गुसाईं, डा. केके बंगवाल, अजय बहुगुणा, डा. अरविंद रावत, डा. पुष्पा पंवार, अरविंद राणा आदि उपस्थित थे।