पृथ्वी दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकाटी में पौधरोपण किया गया। छात्र-छात्राओं ने अभिभाषण, नारे व गीत के माध्यम से प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग व आपदाओं को इंगित किया। शिक्षक विनय कुमार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन से ही पृथ्वी का अस्तित्व संरक्षित है। इस मौके पर विज्ञान शिक्षक एमएस नेगी, रजनी हिमांशु सेन, फिरोज अहमद, सुमित यादव, दिनेश थापा आदि मौजूद रहे। राइंका गोदली (पोखरी) में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में शिवांशु सिंह, मयंक, गौरव और सीनियर वर्ग में सुमन राणा, साक्षी नेगी, पल्लवी व भूमिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रेमी शिक्षक धन सिंह घरिया, कैलाश उप्रेती, विनय आदि मौजूद थे।