Tue. Apr 29th, 2025

ईएनटी और सर्जरी में पीजी सीटों को लेकर निरीक्षण

श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर मेडिकल कालेज के ईएनटी और सर्जरी विभाग में भी पीजी पाठ्यक्रम शुरू होने की प्रबल संभावना बन गई है। ईएनटी और सर्जरी में एमबीबीएस के बाद तीन वर्षीय पीजी कोर्स शुरू करवाने को लेकर नेशनल बोर्ड आफ इग्जामिनेशन (एनबीई) के निरीक्षकों द्वारा शुक्रवार को अचानक मेडिकल कालेज पहुंचकर दोनों विभागों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया। विभागों के निरीक्षण के उपरांत ईएनटी विभाग के निरीक्षक प्रो. रवि महर और सर्जरी विभाग के निरीक्षक प्रो. विनोद के मलिक ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य के साथ भी बैठक कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

निरीक्षण करने पहुंचे एनबीई के निरीक्षक और मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली के प्रो. रवि महर को ईएनटी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. रविद्र सिंह बिष्ट ने विभाग की उपलब्धियों और कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। निरीक्षक डा. रवि ने ईएनटी की ओपीडी के साथ ही वार्ड, ओटी, लाइब्रेरी और बेस अस्पताल के इमरजेंसी और ब्लड बैंक का भी निरीक्षण कर जानकारियां प्राप्त कीं। इसके अलावा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. बेअंत सिंह ने निरीक्षक डा. वीके मलिक को सर्जरी विभाग के सभी वार्डो के साथ ही ओपीडी की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। निरीक्षक प्रोफेसर डा. वीके मलिक, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली में कार्यरत रहने के बाद अब वर्तमान में गंगाराम अस्पताल दिल्ली में ही सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं।

श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने ईएनटी विभाग में पीजी की चार सीटों के लिए और सर्जरी विभाग में पीजी की आठ सीटों के लिए एनबीई में आवेदन किया हुआ है जिसे लेकर ही शुक्रवार को यह औचक निरीक्षक हुआ। दो निरीक्षकों के अचानक एक ही दिन पहुंच जाने पर मेडिकल कालेज में हड़कंप भी मचा देखा गया है। डा. रवि महर, डा. वीके मलिक दोनों एनबीई निरीक्षकों ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत के साथ भी बैठक कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *