चिकित्सालय के सभागार में बैठक:स्वास्थ्य मेले की तैयारियाें काे लेकर चर्चा की
चूरू पंचायत समिति परिसर 25 अप्रैल काे हाेने वाले स्वास्थ्य शिविर काे लेकर शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के सभागार में बैठक हुई। बीसीएमओ मनीष तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिविर की तैयारियाें काे लेकर चर्चा की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों को मेले में आने का निमंत्रण भी दिया गया। बैठक में पीएमओ डाॅ. राकेश गौड़ सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी।
ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य शिविर में 676 लोग लाभान्वित कस्बे के राजकीय अस्पताल में शुक्रवार काे ब्लाॅकस्तरीय स्वास्थ्य शिविर का अायाेजन हुअा। शिविर का शुभारंभ प्रधान हनुमानराम कासनियां, पालिकाध्यक्ष रावत खान, सूरजाराम भाकर ने किया। इस अवसर पर बीसीएमअाे डॉ. मूलचंद चौधरी ने शिविर के संबंध में जानकारी दी। शिविर में डॉ. सुरेश कुमावत, डॉ. ताराचंद, डॉ. जयसिंह, डॉ. सुनीता, डॉ. बलवीरसिंह, डॉ. सुरेश वर्मा, आयुष चिकित्सक मनीषा चौधरी, डॉ. तरुण भार्गव, डॉ. राजाराम पांडर अादि विशेषज्ञाें ने सेवाएं दी। शिविर में 676 व्यक्ति लाभांवित हुए। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. कमलेश कस्वा, जिप सदस्य जयराम बुरड़क, पंचायत समिति सदस्य निर्मल प्रजापत, श्रीराम खीचड अादि माैजूद रहे।